Saturday, June 8, 2013

I salute Shahrukh for his this statement..

If good points of all religions are followed by all then world will be haven.....Alok 


स्पॉट फिक्सिंग पर शाहरुख बोले, 'थोड़ा इस्लामी हूं, हराम का पैसा नहीं लेता'


Shah-Rukh-Khan
शाहरुख खान।
नवभारतटाइम्स.कॉम | Jun 8, 2013, 08.12AM IST
नई दिल्ली।। आईपीएल में शाहरुख खान की मौजूदगी और पहचान कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक से ज्यादा बड़े स्टार के रूप में है। उनकी टीम जब स्टेडियम में उतरती है तो शाहरुख खान भी उसी जोश के साथ मैदान में मौजूद रहते हैं। आईपीएल में फिक्सिंग और सट्टेबाजी से शाहरुख भी आहत हैं। किंग खान ने कहा कि एक टीम मालिक के रूप में क्रिकेट के साथ जो हुआ उसका समर्थन कोई कैसे कर सकता है? किंग खान ने एक अंग्रेजी अखबार से स्पॉट फिक्सिंग पर दो टूक बातें कहीं।

शाहरुख ने कहा, 'एक खेल प्रेमी के रूप में और वह भी जब आप खेल में सीधे तौर पर शामिल हैं, ऐसे में अपनी ही फिल्म का टिकट ब्लैक नहीं करना चाहिए। हम तो ब्लैक टिकट नहीं बेचेंगे, किसी और को करना है तो करने दो। एक टीम मालिक के रूप में मेरा मानना है कि आप स्वभाव से भी सट्टेबाज पर्सन हैं तो भी इसमें शामिल नहीं होना चाहिए। यदि आप मालिक हैं तो सभी नियमों और यहां तक कि उनसे बचने के रास्तों से वाकिफ होते हैं। ऐसे में आप फायदा उठाकर इसका दुरुपयोग कैसे कर सकते हैं। यदि आप ट्रैफिक पुलिस से हैं तो आपको सिग्नल जंप करने का हक नहीं मिल जाता। 'किसी को मालूम नहीं है, चल न निकल लें' इस लत को हम सही नहीं ठहरा सकते।'

Thanks and Regards,
Alok Tholiya,

No comments:

Post a Comment